Tuesday, 28 April 2020

भारत का इतिहास :- आधुनिक भारत

उत्तरकालीन मुगल सम्राट्

> उत्तरकालीन मुगल सम्राट् गुरु गोविन्द सिंह ने बहादुरशाह का साथ दिया था।
> बहादुरशाह का पूर्व नाम मुअज्जम था।
> बहादुरशाह को शाह-वे खबर-के उपनाम से पुकारा जाता था।
> जहाँदारशाह अपने शासन में लाल कुमारी नाम की वेश्या को हस्तक्षेप करने का आदेश दे रखा था
> मुगलकालीन इतिहास में सैयद बन्धु हुसैन अली खाँ एवं अब्दुल्ला खाँ को शासक निर्माता के रूप में जाना जाता है।
> जहाँदार शाह को लम्पट मूर्ख भी कहा जाता था।
> फर्रुखसियर को मुगल वंश का घृणित कायर कहा गया है।
> सुन्दर युवतियों के प्रति अत्यधिक रुझान के कारण मुहम्मदशाह को रंगीला बादशाह कहा जाता था।


मुगलों से स्वतंत्र होने वाले राज्य एवं संस्थापक

अवध सआदत खाँ
हैदराबाद चिनकिलिच खाँ या निज़ाम-उल-मुल्क आसफ जाह
रोहिलखंड वीर दाऊद एवं अली मुहम्मद खाँ
बंगाल मुर्शिदकुली खाँ
कर्नाटक सादुतुल्ला खाँ
भरतपुर चुरामन एवं बदन सिंह

नोट : मुगल सम्राट मुहम्मद शाह ने सआदत खाँ को बुरहान-उल-मुल्क की उपाधि दी सआदत खाँ को उसकी नाम मीर मुहम्मद अमीन था

> तुरानी सैनिक हैदरवेग ने 9 अक्०, 1720 को सैय्यद बन्धु हुसैन अली खाँ की हत्या कर दी।
> ईरान (फ़ारस) के सम्राट नादिरशाह ने 1739 ई० में दिल्ली पर आक्रमण किया। उस समय दिल्ली का शासक मूहम्मदशाह था नादिरशाह को ईरान का नेपोलियन कहा जाता है
> नादिर शाह लगभग 70 करोड़ रुपए की धनराशि और शाहजहाँ का बनवाया हुआ तख्ते ताऊस (Peacock throne) तथा कोहिनूर हीरा लेकर फ़ारस वापस लौटा ।
> तख्ते ताऊस (मयूर सिंहासन) पर बैठने वाला अंतिम मुगल शासक मुहम्मदशाह था ।
> शाह आलम-II (अली गौहर) के शासन काल में 1803 ई० में अंग्रेजों ने दिल्ली पर कब्जा कर लिया।
> पानीपत का तृतीय युद्ध 1761 ई० में मराठा एवं अहमदशाह अब्दाली की सेना के बीच हुआ। इस युद्ध में मराठों की हार हुई थी
> गुलाम कादिर खाँ ने 1806 ई० को शाहआलम-II की हत्या करवा दी ।
> बहादुरशाह-II (जफर) अंतिम मुगल सम्राट् था।
> 1857 ई० की क्रांति में भाग लेने के कारण अंग्रेजों द्वारा बहादुरशाह जफ़र को बंदी बना लिया गया एवं रंगून भेज दिया।
> अहमद शाह अब्दाली का वास्तविक मान अहमद खानँ था इसने 8 बार भारत पर आक्रमण किया

उत्तर कालीन मुगल सम्राट

बहादुर शाह 1707-1712 ईo
जहां दार शाह 1712-1713 ईo
फर्रूखसियर 1713-1700 ईo
मुहम्मद शाह 1719-1748 ईo
अहमद शाह 1748-1754 ईo
आलमगीर-II 1754-1759 ईo
शाह आलम-II 1759-1806 ईo
अकबर-II 1806-1837 ईo
बहादुर शाह जफर 1837-1857 ईo

अन्य ब्लॉग लिंक :-  भारत का इतिहास :- मराठों का उत्कर्ष

No comments:

Post a Comment