Friday, 3 January 2020

कैसे बन सकते है बग बाउंटी हंटर!


बढ़ते साइबर अपराध से कंपनियां अपने खातों को सुरक्षित रखने के लिए भी चिंतित हैं। इसके लिए सभी कंपनियां एप्पलगूगल,  फेसबुकट्विटर ) बग बाउंटी प्रोग्राम चलती हैं, बग को खोजने पर लाखों-करोड़ों लोगों को पुरस्कृत किया जाता है आजकल, कई युवा बग बाउंटी हंटर के रूप में करियर बनाने लगे हैं। कुछ ऑनलाइन साइट्स, जहां बग बाउंटी हंटर की मूल बातें सीखी जा सकती हैं खास बात यह है कि इसके लिए बड़ी डिग्री की भी आवश्यकता नहीं होती है।


  • बग बाउंटी-वेब हैकिंग :- बग बाउंटी-वेब हैकिंग नाम का एक ऑनलाइन कोर्स Udemy पर उपलब्ध है जो छात्र एक नैतिक हैकर के रूप में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, वे इस कोर्स को आजमा सकते हैं यहाँ वेबसाइट एथिकल हैकिंग, वेब पेज पर बग कैसे खोजे, बग बाउंटी प्रोग्राम में भाग कैसे लें, कानूनी तरीके से कमाई कैसे होती है हैकिंग के जरिये आदि के बारे में भी जानकारी दी गई है। साथ ही, यह भी सीख सकते है की फेसबुक, गूगल, पेपाल जैसे एप्लिकेशन को कैसे हैक कर सकते हैं इसके अलावा यह हुनर सीखकर आप घर बैठे कंपनियों को अपनी सेवाएं देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए बेसिक कंप्यूटर की जानकारी के साथ इंटरनेट ब्राउजिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। यह कोर्स बग बाउंटी के बुनियादी ज्ञान के लिए उपयोगी हो सकता है


  • बग बाउंटी  हंटिंग :- यह ऑनलाइन पाठ्यक्रम K R Udemy की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, बेग बाउंटी कहां से प्राप्त की जा सकती है, इस पर बुनियादी जानकारी यहां आप बग बाउंटी हंटिंग रिवार्ड्स वेब एप्लिकेशन के काम करने की प्रक्रिया, वेब एप्लीकेशन अटैक, एसक्यूएल इंजेक्शन, कोर्स साइट स्क्रिप्ट, बग्स, डॉक्यूमेंटिंग कैसे करें, के बारे में जान सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद, आप एथिकल हैकर्स के रूप में बग बाउंटी प्रोग्राम में भी भाग ले सकते हैं।इस पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए इंटरनेट सर्फिंग के साथ-साथ वेब तकनीक का ज्ञान आवश्यक है।
अन्य ब्लॉग लिंक :- क्रत्रिम आँखे

3 comments: